Bank account closed application in hindi रुपये के लेन-देन के लिए bank account खुलवाना पड़ता है application लिखते समय लापरवाही नहीं करनी चाहिए
Bank account closed application in hindi

Bank account closed application in hindi
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
नयागंज कानपुर ( उत्तर प्रदेश )
Subject- Bank account closed application in hindi
महोदय सविनय निवेदन है कि प्रतीक शुक्ला आपके बैंक का खाताधारी हूं मेरा account number- 8796…….. है और मेरा ATM Number- 2275…… है किसी आवश्यक कारणों से मे अपना account बन्द करवाना चाहता हूं अतः आप से निवेदन है कि मेरा खाता बन्द करने का कृपा करें तथा बकाया राशि मुझे जिसके के लिए आप का सदा आभारी रहूंगा
आपका – प्रतीक शुक्ला
खाता संख्या -8796…….
एटीएम संख्या-2275……
हस्ताक्षर – ,,,,,,,,,,,,,,,
Bank account open application in hindi-
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
नयागंज कानपुर ( उत्तर प्रदेश )
Subject- Bank account open application in hindi
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं प्रतीक शुक्ला आपके बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया खाता खुलवाना चाहता हूँ ताकि मैं आपकी बैंक सभी प्रकार मुद्रा लेन-देन की सुविधा का लाभ उठा सकूँ महोदय मैंने बैंक खाते से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न कर दिया है
अतः आप से विनम्र निवेदन है कि आप की बैंक में मेरा एक नया खाता खोलने की कृपा करें इसके के लिए मैं आप का आभारी रहूंगा
धन्यवाद भवदीय
हस्ताक्षर – ,,,,,,,,,,,,,,, नाम- प्रतीक शुक्ला
पता- नयागंज कानपुर
मोबाइल नंबर- 8867…….
Also read this-