Bank account transfer application in Hindi

Bank account transfer application in hindi वर्तमान काल में net banking service बहुत तेजी से बढ़ रहीं हैं सभी को रुपये के लेन-देन के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी हो गया है रुपये लेन देन के कारण bank को पत्र लिखना पड़ता है नया खाता खोलना, Bank account transfer करना, Bank account closed करना, overdraft की सुविधा, चेक की सुविधा, लोन की सुविधा, जीवन बीमा भी मिलती हैं

Bank account transfer application format

application लिखते समय निम्न लिखित बातों का ध्यान रखें-

Bank account transfer application in hindi
Bank account transfer application in hindi

  1. यदि आप Bank को application लिख रहे तो प्रयास करे की application अपने हाथों से पत्र लिखे
  2. Bank application शुरूआत sir, श्रीमान सम्बोधन पत्र को प्रारंभ करे
  3. Application सम्बोधन के बाद जिसको पत्र दे रहे name नाम ,address पता लिखे
  4. Application लिखते समय subject (विषय) स्पष्ट करे
  5. प्रर्थना पत्र के मध्य में अपना संदेश लिखे
  6. अंत मे अपना नाम, पता, दिनांक, हस्ताक्षर करे

Bank account transfer application in Hindi

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

नयागंज कानपुर

subject- Bank account transfer बैंक अकाउंट को दूसरे शाखा स्थानांतरण के संबंध में

महाशय

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम प्रतीक कुमार है और मेरा बैंक खाता संख्या- 64467773xxxx है आपके इस शाखा नयागंज कानपुर में है मेरी नौकरी के स्थानांतरण के कारण मैं अपना बैंक खाता आपकी शाखा से जवाहर नगर ifce code- 64477833 में स्थान्तरित करना चाहता हूं

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरा Bank account transfer करने की कृपा करें

आपका विश्वासी

प्रतीक कुमार

अकाउंट नंबर-64467773xxxx

मोबाइल नंबर- 987654321

दिनांक- 22/10/21

Also read this-

FAQ QUESTIONS-

Qus-1 Bank account transfer application format

यदि आप Bank को application लिख रहे तो प्रयास करे की application अपने हाथों से पत्र लिखे
Bank application शुरूआत sir, श्रीमान सम्बोधन पत्र को प्रारंभ करे
Application सम्बोधन के बाद जिसको पत्र दे रहे name नाम ,address पता लिखे
Application लिखते समय subject (विषय) स्पष्ट करे
प्रर्थना पत्र के मध्य में अपना संदेश लिखे
अंत मे अपना नाम, पता, दिनांक, हस्ताक्षर करे

Leave a Comment