Bank statement application in hindi आजकल के जीवन पैसे के लेन-देन बैंक मे अकाउंट खोलने, बंद करने, ट्रांसफर कराने, लोन लेने, बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए एप्लिकेशन लिखना आना चाहिए
Bank statement application in hindi

Bank statement application application format
- यदि आप Bank statement application लिख रहे तो प्रयास करे की application अपने हाथों से पत्र लिखे
- Bank account open, closed, transfer, statement application शुरूआत sir, श्रीमान सम्बोधन पत्र को प्रारंभ करे
- Application सम्बोधन के बाद जिसको पत्र दे रहे bank name नाम ,address पता लिखे
- Application लिखते समय subject (विषय) स्पष्ट करे
- प्रर्थना पत्र के मध्य में अपना संदेश लिखे अंत मे अपना नाम, पता, दिनांक, हस्ताक्षर करे
- Application के अंत मे thank you धन्यवाद से समाप्त करे
Bank account statement application in hindi
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
State Bank India ( निराला नगर कानपुर )
श्रीमान जी
subject- Bank statement application in hindi
सविनय निवेदन है मेरा नाम प्रतीक कुमार है, मेरा आपके बैंक मे बचत खाता ( saving account) है ,मेरा बैंक अकाउंट नंबर 75476457 है महाशय मुझे पिछले 6 माह अर्थात 6.05.2020 से 1.11.2021 तक का पूरे bank account statement चाहिए इस कार्य के लिए bank का कोई charges है तो अवश्य मेरे account से काट ले. मैंने आवदेन के साथ पेन कार्ड और आधार कार्ड की छाया संलग्न की है
अतः महाशय निवेदन है कि जल्द से जल्द इस कार्य को सम्पन्न करे, इसके लिए सदा आभारी रहेंगे
धन्यवाद आपका विश्वासी
हस्ताक्षर प्रतीक कुमार
( ) खाता संख्या-75476457
मोबाइल नंबर- 987654321
also read this-
- Bank account closed application in hindi
- Bank account transfer application in hindi
- Resignation letter in hindi
- Job application in hindi for teacher
- Letter for friend in Hindi
- Sick leave application in hindi
- Transfer certificate application in Hindi