Daily current affairs in hindi|Today current affairs in hindi

Daily current affairs in hindi all examination class 1 to 12 and competitive exam ssc rrb mts peon bank clerk bank po upsssc lekhpal current affairs aur जर्नल नॉलेज से क्वेश्चन पूछे जाते हैं आज हम Today current affairs हिंदी में पड़ेंगे

10 June current affairs in hindi

Current affairs today

Daily current affairs in hindi

Daily current affairs in hindi
Daily current affairs in hindi

Daily current affairs in hindi-

हाल ही में नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर भाला फेंक कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है ?

89.30m

2. हाल ही में कर्नाटक के लोकायुक्त के रूप में किसने शपथ ली है ?

बी एस पाटील

3. हाल ही में जारी विश्व प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

डेनमार्क

4. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने किस वेब ब्राउज़र को बंद कर दिया है ?

इन्टरनेट एक्सप्लोरर

5. हाल ही में इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?

विक्टर एक्सेलसन

6. हाल ही में संचालन के लिए पवन ऊर्जा का उपयोग करने वाला देश का पहला एयरपोर्ट कौनसा बना है ?

छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा

7. भारत में सभी ATM से नगद निकासी शुरू करने वाला पहला RBI लाइसेंस प्राप्त PPI कौनसा बन गया है ?

Omni Card

8. हाल ही में जारी ICC वनडे रैंकिंग में कौन शीर्ष पर है ?

न्यूजीलैंड

9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सुरक्षा मित्र प्रोजेक्ट लॉन्च किया है ?

केरल

10. हाल ही में मुख्य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ?

धर्मशाला

हाल ही में किसने अज़रबैजान ग्रैंड प्रिक्स जीत ली है ?

मैक्स वरस्टैप्पेन

2. टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज कौन बन गए हैं ?

जेम्स एंडरसन

3. हाल ही में किसे मई महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है ?

एंजेलो मैथ्यूज

4. हाल ही में भारत के 74 वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?

राहुल श्रीवास्तव

5. हाल ही में किसने नॉर्वे शतरंज ग्रुप ए ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया है ?

R प्रज्ञानानंद

6. विश्व व्यापार संगठन का 12 वां मंत्रीस्तरीय सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ?

जेनेवा , स्विट्जरलैंड

7. हाल ही में किस जिला प्रशासन ने नन्हीं परी कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर पश्चिमी दिल्ली

8. हाल ही में किसने फ्लिपकार्ट में 2060 करोड़ रुपए की साझेदारी खरीदी है ?

टेनसेंट

9. हाल ही में किस देश ने पहली बार फीफा ईनेशंस कप 2022 के लिए क्वालीफाई किया है ?

भारत

10. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने रतन टाटा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है ?

महाराष्ट्र

ग्राहक खुदरा वित्त के लिए एयर एनर्जी ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है ?

– State Bank of india

आरबीआई बैंक के एमडी और सीईओ कौन बने हैं ?

-आर सुब्रमण्यकुमार

किस युवा भारतीय ग्रैंड मास्टर ने नार्वे शतरंज ग्रुप ए ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता है ?

-आर प्रज्ञानानंद

किस भारतीय भारोत्तोलक ने मैक्सिको के लियोन में आईडब्ल्युएफ युवा विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है ?

– सनापति गुरुनायडू

संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव में पहली बार हिन्दी भाषा का उल्लेख कब किया गया ?

11 जून 2022

राष्ट्रीय ई – गवनेंस सेवा वितरण आकलन 2021 दूसरा संस्करण किसने जारी किया ?

– जितेन्द्र सिंह

प्रसार भारती का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?

– मयंक अग्रवाल

अजरबैजान ग्रैंड प्रिक्स का खिताब किसने जीता है ?

-मैक्स वेरस्टापेन

किस देश ने पहली बार फीका ई नेशंस कप 2022 के लिए क्वालीफाई किया है ?

-भारत

भारत के 74 वें ग्रैंडमास्टरर कौन बन गये हैं ?

राहुल श्रीवास्तव

संयुक्त राष्ट्र का अवर महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?

-रखाव फातिमा

महाराष्ट्र के एचएसएनसी विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्ट ऑफ लिटरेचर से किसे सम्मानित किया गया ?

– रतन टाटा

महिलाओं के शॉटफुट थ्रो में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड किसने बनाया है ?

मनप्रीत कौर

one liner current affairs in hindi

विश्व में पहली बार , रामकृष्ण मुक्काविल्ली संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट द्वारा मान्यता प्राप्त करने वाले कौन से भारतीय बने है ?

– पहले

2. हाल ही में किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने सनवे फॉरमेटेरा ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता है ?

– डी . गुकेश

3. किसने हाल ही में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड के विलय योजना को अपनी मंजूरी दे दी है ?

– भारतीय रिज़र्व बैंक

4. हाल ही में कौन इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए है ?

– विराट कोहली

5. रोड्रिगो चाव्स ने हाल ही में किस देश ने नए राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला है ? कोस्टा रिका

6. भारत के किस पडोसी देश ने हाल ही में तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए एक क्रूड मिशन शुरू किया है ?

– चीन

7. अयोध्या की पूर्व प्रतिष्ठित क्रॉसिंग का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है ?

– लता मंगेशकर

8. 12 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

– विश्व बालश्रम निषेध दिवस

9. हाल ही में किस राज्य द्वारा FIDE शतरंज ओलंपियाड के कर और थंबी नाम से लोगों का अनावरण किया ?

– तमिलनाडु

10. हाल ही में किस देश ने जानवरों के लिए अपना पहला कोविड -19 वैक्सीन लांच किया ?

भारत

Gk today current affairs in hindi

1- FSSAI ने हाल ही में कौन सा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक जारी किया है ?

– चौथा

2. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाल ही में 105 घंटे में कितने किलोमीटर लम्बी सड़क बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?

– 75 किलोमीटर

3. हाल ही में किस महान भारतीय महिला क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ?

– मिताली राज

4. “ श्रेयस जी होसुर ” हाल ही में आयरनमैन ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले कौन से भारतीय रेलवे अधिकारी बन गए है ?

– पहले

5. जापान में किस कंपनी के पूर्व सीईओ नोबुयुकी इदेई का हाल ही में निधन हो गया है ?

– सोनी

6. हिंदुस्तान यूनिलीवर को पीछे छोड़कर कौन सी कंपनी भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बन गयी है ?

– अदानी विल्मर

7. हाल ही में किस राज्य की प्रियंका मोहिते 8,000 मीटर से ऊपर की पांच चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बनी है ?

– महाराष्ट्र

8. हाल ही में किस बैंक ने डिजिटल ब्रोकिंग समाधान ‘ E – Broking ‘ लॉन्च किया है ?

– इंडियन बैंक

9. किस पेट्रोलियम कंपनी ने पुष्प कुमार जोशी को अपना अंतरिम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है ?

– हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

10. हाल ही में ब्रिक्स के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की वर्चुअल बैठक का आयोजन किस देश ने किया ?

– चीन

current affairs today in hindi

हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है ?

मिताली राज

2. हाल ही में बैखो उत्सव किस राज्य में मनाया जा रहा है ?

असम

3. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय एल्युमिनियम संस्थान के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

सतीश पाई

4. हाल ही में IRONMAN ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले पहले रेलवे अधिकारी कौन बने हैं ?

श्रेयस होसुर

5. हाल ही में शीतल षष्ठी पर्व कहां मनाया जा रहा है ?

ओड़िशा

6. हाल ही में जारी ICC महिला ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर है ?

एलिसा हेली

7. हाल ही में NHAI ने 5 दिनों में कितने किलोमीटर सड़क बना कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है ?

75

8. हाल ही में किसने नया कैंपेन हर टाइम ईएमआई ऑनटाइम लॉन्च किया है ?

बजाज फिनसर्व

9. हाल ही में मारुति सुजूकी ने एशिया का सबसे बड़ा 20 मेगा वाट का सोलर प्लांट कहाँ लगाया है ?

मानेसर

10. लद्दाख की पैगोंग झील में 4G सेवाएं पहुंचाने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी कौनसी बनी है ?

Jio

करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2022

हाल ही में किस भारतीय निशानेबाज ने 2022 पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण जीता है ?

अवनि लेखारा

2. हाल ही में SBI ने किसे अपना नया प्रबंध निदेशक ( MD ) नियुक्त किया है ?

आलोक कुमार चौधरी

3. हाल ही में कौन लद्दाख के पैंगोंग में 4G मोबाइल सेवाएं प्रदान करने वाला पहला दूरसंचार बन गया है ?

जिओ

4. हाल ही में किसे अल्बानिया का नया राष्ट्रपति चुना गया है?

बजराम बेगज

5. RBI ने रेपो रेट 50 बढ़ा दिया है , नया रेपो रेट क्या है ?

4.90 %

6. इंडियन ऑयल ने किस बैंक के साथ को – ब्रांड रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?

एक्सिस बैंक

7. हाल ही में किस तिथि को विश्व महासागर दिवस मनाया गया है ?

8 जून

सिक्किम के CM प्रेम सिंह तमांग ने किसे राज्यकीय तितली घोषित किया है ?

ब्लू ड्यूक

9. हाल ही में किसे इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट ( IAI ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

सतीश पई

10. तमिलनाडु ने कॉलेज के छात्रों के लिए किस नाम से कार्यक्रम शुरू किया है ?

नालया थिरन

11. हाल ही में किस राज्य ने भ्रष्ट अधिकारियों की रिपोर्ट हेतु ‘ 14400 ऐप लॉन्च किया है ?

आंध्र प्रदेश

12. विश्व बैंक ने 2022-23 के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर कितना प्रतिशित कर दिया है ? 7.5 प्रतिशत

टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन एंड आंसर

हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल किसने जीता?

काजोल सागर

किस देश में दुनिया की पहली फिशिंग कैट गणना शुरू की गई है

इंडिया

MIFF 2022 में किस फिल्म में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए गोल्डन कांच पुरस्कार जीता है?

टर्न योर बॉडी टू द सन

हाल ही में किस देश ने पहला राष्ट्रीय जलवायु कानून पास किया है

ग्रीस

हाल ही में किसे पंजाब एंड सिंध बैंक का का प्रमुख नियुक्त किया गया है?

स्वरूप कुमार साहा

हाल ही में अल्बानिया के राष्ट्रपति कौन बने?

बजराम बेगज

हाल ही में किस देश ने पहली बार FIH हॉकी 5S चैंपियनशिप जीती है?

इंडिया

हाल ही में बिहार में कहां FSSAI की राशि का प्रयोगशाला का उद्घाटन हुआ है?

रक्सौल

टुडे करंट अफेयर इन हिंदी

हाल ही में किसने फ्रेंच ओपन 2022 में महिला एकल का खिताब जीता है ?

इगा स्वीटेक

2. हाल ही में किसे IIFA अवॉर्ड 2022 में बेस्ट ऐक्टर चुना गया

विक्की कौशल

3. हाल ही में पेशेवर के पॉप कलाकार बनने वाली पहली भारतीय कौन बनी हैं ?

श्रेया लेंका

4. हाल ही में कहाँ कांगड़ा घाटी महोत्सव का आयोजन किया गया है ?

हिमाचल प्रदेश

5. हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की पहली महिला MD / CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

मणिमेखलाई

6. हाल ही में किसने फ्रेंच ओपन में मेंस सिंगल्स का खिताब जीता है ?

राफेल नडाल

7. हाल ही में मई 2022 में भारत का व्यापारिक निर्यात कितने प्रतिशत बढ़ा है ?

15.46 %

8. हाल ही में बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान कौन बने हैं ?

शाकिब अल हसन

9. हाल ही में RBI ने किस बैंक पर ₹ 27.50 लाख का जुर्माना लगाया है ?

पंजाब एंड सिंध बैंक

10. हाल ही में किसे IIFA अवॉर्ड 2022 में बेस्ट ऐक्ट्रेस चुना गया है ?

कृति सेनन

सरकार ने ए मणिमेखलाई को हाल ही में किस बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है ?

– यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

2. स्वरूप कुमार साहा को हाल ही में किस बैंक का प्रमुख नियुक्त किया गया है ?

– पंजाब एंड सिंध बैंक

3. हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक , भारत में डिजिटल भुगतान 2026 तक कितने गुना बढ़ने की उम्मीद है ?

– 3 गुना

4. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में किस देश का नाम तुर्किये में बदलने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है ?

– तुर्की

5. किसने हाल ही में सरकार की “ ई – संजीवनी ” टेलीमेडिसिन सेवा का एकीकरण करने की घोषणा की है ?

– राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण

6. भारतीय वायु सेना की भूमिका और इसके समग्र कामकाज को प्रदर्शित करने के | लिए किस शहर में वायुसेना का हेरिटेज सेंटर बनाया जायेगा ?

– चंडीगढ़

7. हाल ही में किसके अध्यक्ष डॉ जीआर चिंताला ने लेह में माई पैड माई राइट कार्यक्रम का शुभारंभ किया है ?

– नाबार्ड

8. भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य संप्रति एक्स अभ्यास 05 जून से 16 जून 2022 तक आयोजित किया जा रहा है ?

– बांग्लादेश

9. हाल ही में रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विजन स्टेटमेंट को भारत ने किस देश के साथ अपनाया ?

– इजराइल

10. हाल ही में किस देश में यूरोपीय संघ की रक्षा नीति में शामिल होने के लिए मतदान किया गया ?

– डेनमार्क

दिल्ली सरकार ने कॉलोनियों और सड़कों का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है ?

बाबासाहेब अंबेडकर

2. हाल ही में किस राज्य ने संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार जीता है ?

मेघालय

3. किस राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य देखभाल अभियान “ आंचल ” शुरू किया है ?

राजस्थान सरकार

4. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने लक्षित क्षेत्रों में हाई स्कूल में छात्रों के लिए “ श्रेष्ठ ” योजना शुरू की है ?

– डॉ वीरेंद्र कुमार

5. भारत और किस देश ने हाल ही में एक “ विजन स्टेटमेंट ” पर हस्ताक्षर किए हैं ?

– इजरायल

6. किसने हाल ही में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ( Sebi ) के पूर्णकालिक सदस्य का कार्यभार संभाला है ?

– अश्वनी भाटिया

7. जेवियर ओलिवन जल्द ही किस कंपनी के नए मुख्य परिचालन अधिकारी का कार्यभार संभालेंगे ?

– मेटा

8. लोकप्रिय वाद्ययंत्र को प्रयोग करने वाले और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित भजन सोपोरी का हाल ही में निधन हो गया है ?

– संतूर

9. इसरो के अध्यक्ष डॉ एस सोमनाथ ने किस एयरोस्पेस पार्क में नई अंतरिक्ष यान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया है ?

– कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड

10. हाल ही में किस राज्य में देश का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप कमिशन किया गया है ? –

उत्तराखंड

हाल ही में किस राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य देखभाल अभियान आंचल शुरू किया है ?

राजस्थान

2. हाल ही में किसने ऑपरेशन महिला सुरक्षा को शुरू किया है ?

रेलवे सुरक्षा बल

3. हाल ही में किस राज्य ने संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार जीता है ?

मेघालय

4. हाल ही में अंजूम मौदगिल ने निशानेबाजी विश्वकप 2022 में कौनसा पदक जीता है ?

रजत

5. हाल ही में जारी टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में कौन शीर्ष पर है ?

सिंघुआ यूनिवर्सिटी

6. हाल ही में किस राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का चौथा संस्करण शुरू हुआ है ?

हरियाणा

7. हाल ही में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं ?

मुकेश अंबानी

8. हाल ही में किसने 2022 फाइनलिसिया चैंपियनशिप जीती है ?

अर्जेंटीना

10. हाल ही में भारतीय वायु सेना का हेरीटेज सेंटर कहाँ बनेगा ?

चंडीगढ़

Today current affairs in hindi

. हाल ही में कौन 20 वें वर्ष के लिए यूनिसेफ के सद्भावना राजदूत बने रहेंगे ?

सचिन तेंदुलकर

2. हाल ही में टाइटन रागा ने किसे अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है ?

आलिया भट्ट

3. हाल ही में मेटा के नए मुख्य परिचालन अधिकारी कौन बने हैं ?

जेवियर ओलिवन

4. हाल ही में किसने सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?

अश्विनी भाटिया

5. भारत का पहला लिक्विड मिरर टेलिस्कोप कहाँ स्थापित किया गया है ?

उत्तराखंड

6. हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी ने 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीती है ?

हरिनी लोगन

7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जाति आधारित जनगणना कराने का निर्णय लिया है ?

बिहार

8.2023 से यूरो मुद्रा अपनाने वाला 20 वां यूरोपीय देश कौन बनेगा ?

क्रोएशिया

9. हाल ही में किसने देश का पहला कृषि भूमि मूल्य सूचकांक लॉन्च किया है ?

IIM अहमदाबाद

10. हाल ही में किसने तुर्की के नाम को तुर्कीये में बदलने की मंजूरी दी है ?

संयुक्त राष्ट्र

9 June current affairs in hindi

Leave a Comment