Hindi sentences for class 1 2 3 4 5

Simple Hindi sentences for class 1 2 3 4 5 में This That, These, Those He,She, it, There sentences ka use करना सीखेंगे

Hindi sentences for class 1

Hindi sentences for class 1
Simple Hindi sentences for class 1

This that का प्रयोग एकवाचन रूप मे होता है

जब sentence में यह शब्द आता है वंहा पर This ka use करते है

जब sentence में वह शब्द आता है वंहा पर That ka use करते है

This That एक निश्चयवाचक सर्वनाम है

1- यह प्रतीक है

This is prateek.

2- वह प्रकाश है

That is prakash.

3- यह एक कलम है

This is a pen.

4- वह एक किताब है

That is a book.

5- वह एक केला है

Thai is a banana.

6- यह एक आम है

This is a mango.

7- वह एक मेज है

That is a table.

8- यह एक गुबार है

This is a balloon

9- वह एक लड़का है

That is a boy.

10- यह एक लड़की है

This is a girl.

Hindi sentences for class 2

  • जब sentence में पुरुषवाचक संज्ञा का ज्ञान हो वहां पर He Ka use करते हैं
  • जब sentence में स्त्रीवाचक संज्ञा ज्ञान हो वहां पर SHe Ka use करते हैं
  • जब sentence में यह या वह शब्द का प्रयोग होता है वंहा पर He,She का प्रयोग किया जाता है

1-वह एक लड़का है

He is a boy.

2 वह एक लड़की है

She is a girl.

3- वह एक विद्यार्थी है

He is a student.

4- वह मेरा भाई है

He is my brother.

5- वह मेरी बहन है

She is my sister

6- वह एक वकील है

He is a lawyer.

7- वह एक अध्यापक है

She is a teacher.

8-वह ईमानदार लड़का है

He is a honest boy.

9-वह एक चोर है

He is a theif.

10-वह एक सुन्दर लड़की है

She is a beautiful girl.

Hindi sentences for class 3

  • जिन sentence में समय, दिन, मौसम, वर्षा, गर्मी, ठण्ड प्राकृतिक घटना का जिक्र होता है वहां पर it ka use किया जाता है
  • जब sentence में कर्ता न हो उसकी जगह it का प्रयोग किया जाता है
  • जब sentence में किसी बात को जोर देने के लिए प्रयोग किया जाता है

1- आज गर्मी है

It is hot today.

2- आज बुधवार है

It is Wednesday today.

3- आठ बजे है

It is 8 o’clock.

4- रात हो रहा है

It is getting night.

5- जोर से वर्षा हो रही है

It is raining heavily.

6- आज ठण्ड है

It is cold today.

7- आज छुट्टी है

It is a holiday today.

8- पांच बजे है

It is five o’clock.

9- यह उत्तर ठीक था

It was the correct answer.

10- बाहर वर्षा हो रही है

It is raining outside.

Hindi sentences for class 4

  • These Those का प्रयोग बहुवाचन रूप मे होता है
  • जब sentence में दूर संज्ञा या वास्तु का ज्ञान होता है वंहा पर Those और Those ka use करते हैं
  • Sentences में जब ये या वे शब्द आता है तो sentence के प्रारंभ में These और Those का प्रयोग किया जाता है

1- ये मेरे कारें है

These are my cars.

2- वे तुम्हारी किताबे है

Those are your books.

3- ये सब्जियां मेरी है

These are are my vegetables.

4- वे तुम्हारे गुब्बारे है

Those are your balloons.

5-ये मेरे कंचे है

These are my marbles.

6- वे तुम्हारी दुकाने है

Those are your shops.

7- ये मेरे बक्से है

These are are my boxes.

8- वे तुम्हारे जुते है

Those are your shoes.

9-ये मेरे घोड़े है

These are my horses.

10-वे तुम्हारी कापियां है

Those are your notebooks.

Hindi sentences for class 5

  • जब sentence में किसी बात का होना या न होने पाया जाता है sentence में there का कोई अर्थ नहीं होता है
  • Sentence में There के बाद is,am,are,was,were ka use करते हैं
  • Simple past tense में भी there का प्रयोग करते हैं
  • विषय को क्रिया के बाद रखते हैं

1- जंगल में एक शेर था

There was a lion in the forest.

2- कक्षा मे 25 विद्यार्थी थे

There were 25 students in the class.

3- शहर मे एक व्यापारी रहता था

There lived a business man in the city.

4- एक समय एक राजा था

Once upon a time there was a king.

5- गिलास में पानी था

There is water in the gilas.

6- टोकरी में सब्ज़ियां थी

There were vegetable in the bucket.

7- इस पेन में स्याही है

There is ink in this pen.

8- इस गांव में 500 खेत थे

There were 500 in this village.

9- मेरी जेब में 2000 का नोट है

There is a 2000 rupees note in my pocket.

10- इस गांव में एक गरीब किसान रहता था

There lived a poor former in this village.

Also read this-

FAQ QUESTIONS-

Qus-1 Simple hindi sentences for class 1

1-यह एक आम है
This is a mango.
2-वह एक मेज है
That is a table.

Qus-2 Hindi sentences for class 2

1-वह एक लड़का है
He is a boy
2 वह एक लड़की है
She is a girl.

Qus-3 Hindi sentences for class 3

1- आज गर्मी है
It is hot today.
2- आज बुधवार है
It is Wednesday today.

Qus-4 Hindi sentences for class 4

1- ये मेरे कारें है
These are my cars.
2- वे तुम्हारी किताबे है
Those are your books.

Qus-5 Hindi sentences for class 5

1- जंगल में एक शेर था
There was a lion in the forest.
2- कक्षा मे 25 विद्यार्थी थे
There were 25 students in the class.

Leave a Comment