Resignation letter in Hindi| resign letter in Hindi

प्राइवेट कंपनी, सरकारी नौकरी Resignation letter in hindi से अपने पद का छोड़ने के लिए Resign letter देने पड़ता है आज हम त्याग पत्र लिखना सीखेंगे इससे पहले Bank application in hindi लिखना सीखा था

Resignation letter in Hindi

Resignation letter in hindi
Resignation letter in hindi

resignation letter format in hindi

  • यदि आप resignation को letter लिख रहे तो प्रयास करे की letter अपने हाथों से पत्र लिखे
  • यदि आपकी hand written साफ नहीं है तो तो type भी कर सकते हैं
  • Resign letter शुरूआत sir, श्रीमान सम्बोधन पत्र को प्रारंभ करे
  • Letter सम्बोधन के बाद जिसको पत्र दे रहे company name नाम ,address पता लिखे
  • Letter लिखते समय subject (विषय) स्पष्ट करे
  • Letter के मध्य में अपना संदेश लिखे अंत मे अपना नाम, पता, दिनांक, हस्ताक्षर करे

resign letter in Hindi

सेवा में

श्रीमान मेनेजर सहाब

K.p Ltd textile company सीतापुर

subject- resignation letter in Hindi ( नौकरी इस्तीफा देने के लिए त्याग पत्र)

सविनय निवेदन है कि मैं रवि कुमार आपकी कम्पनी में हेड क्लार्क के पद पर हूँ मुझे काम करना पसन्द है लेकिन जिस प्रकार का overtime काम कंपनी के द्वारा लिया जा रहा है इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवायें, मकान किराया , और अन्य भत्ता में भी पिछले 5 साल से कोई वृद्धि नहीं की गई है जोकि मेरे लिए निराशजनक है इस कारण से मैं अपने पद से resing letter दे रहा हूँ

मुझे आपकी कम्पनी से बहुत कुछ सीखने मिला है मैंने पिछले 12 साल से काम कर रहा हूँ और इन 12 सालों में बहुत से अच्छे अनुभव हासिल किये मैं उम्मीद करता हूँ कि आपकी कंपनी नई बुलंदियों को छुए धन्यवाद

आपका विश्वासी

रवि कुमार ( हेड क्लार्क )

दिनांक- 24/10/2021

Also read-

FAQ QUESTIONS-

Qus-1 Resignation letter writing format

1.यदि आप resignation को letter लिख रहे तो प्रयास करे की 2.letter अपने हाथों से पत्र लिखे
यदि आपकी hand written साफ नहीं है तो तो type भी कर सकते हैं
3.Resign letter शुरूआत sir, श्रीमान सम्बोधन पत्र को प्रारंभ करे
4.Letter सम्बोधन के बाद जिसको पत्र दे रहे company name नाम ,address पता लिखे
5.Letter लिखते समय subject (विषय) स्पष्ट करे
6.Letter के मध्य में अपना संदेश लिखे अंत मे अपना नाम, पता, दिनांक, हस्ताक्षर करे

Leave a Comment