Short poem on months in Hindi|महीनों पर कविता
Short Poem on months in Hindi for class p.g, l.k.g, u.k.g, 1,2 and 3 महीनों के नाम कविता/ पोयम के माध्यम से बच्चों को आसानी से याद कराये जा सकते हैं।
Short Poem on months in hindi
जनवरी आई जनवरी आई
नए साल की खुशहाली लाई
फरवरी आई फरवरी आई
शरद ऋतु की हुई विदाई
मार्च आया मार्च आया
होली का त्योहार लाया
अप्रैल आया अप्रैल आया
सबको अप्रैल फूल बनाया
मई आई मई आई
अपने साथ भीषण गर्मी लाई
जून आया जून आया
गर्मी की छुट्टी लाया
जुलाई आई जुलाई आई
अपने साथ बरसात लाई
अगस्त आया अगस्त आया
चारों तरफ हरियाली लाया
सितंबर आया सितंबर आया
स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया
अक्टूबर आया अक्टूबर आया
दिवाली का त्यौहार है लाया
नवम्बर आया नवम्बर आया
अपने साथ हल्की ठंड लाया
दिसंबर आया दिसंबर आया
क्रिसमस का आखिरी त्यौहार लाया।।