weekly current affairs in hindi| वीकली करंट अफेयर्स इन हिंदी

weekly current affairs in hindi for upsc Bank rrb mts lekhpal upsssc सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की से इंडिया और वर्ल्ड में साप्ताहिक घटित घटना चक्र मैं एक दृष्टि डालेंगे

weekly current affairs in hindi

Weekly current affairs in hindi
Weekly current affairs in hindi

weekly current affairs in hindi

1- हाल ही में पैराशूटिंग विश्व कप 2022 में 10m एयर राइफल में स्वर्ण पदक किसने जीता है ?

अवनी लेखरा

2. गांजे के उपभोग को वैध बनाने वाला पहला एशियाई देश कौनसा बन गया है ? थाइलैंड 3. हाल ही में किसे प्रसार भारती का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ?

मयंक कुमार अग्रवाल

4. ड्रोन नीति को मंजूरी देने वाला पहला राज्य कौनसा बन गया है ?

हिमाचल प्रदेश

5. हाल ही में इंडो UK कल्चर प्लेटफार्म के एंबेसडर कौन बने हैं ?

AR रहमान

6. UNCTAD द्वारा जारी FDI प्राप्तकर्ताओं की सूची में भारत कौनसे स्थान पर है ?

7th

7. हाल ही में FIDE शतरंज ओलंपियाड के लिए किस नाम से शुभंकर लांच किया गया है ?

थंबी

8. डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए दुनिया का पहला राईट टू रिपेयर कानून कहाँ पारित किया गया है ?

न्यूयॉर्क

9. OECD ने वित्त वर्ष 2023 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितना रहने का अनुमान लगाया है ?

6.9 %

10. यूरोपीय संसद में कब तक नई पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान किया है ?

2035

वीकली करंट अफेयर्स इन हिंदी

Current affairs in hindi

1- हाल ही में जारी Qs वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कौन सा विश्वविद्यालय शीर्ष पर है ?

MIT , US

2. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट द्वारा मान्यता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?

रामकृष्ण मुक्काविल्ली

3. हाल ही में आयोजित बोलाट तुर्लिखानोव कप कुश्ती प्रतियोगिता में भारत कौन से स्थान पर रहा ?

2nd

4. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र किस देश को 48 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता देगा ?

श्रीलंका

5. हाल ही में किसने भारत का पहला रुपया आधारित क्रिप्टो इंडेक्स CRE8 लॉन्च किया है ?

कॉइनस्विच कुबेर

6. हाल ही में किसने SMBSaathi उत्सव पहल शुरू की है ?

व्हाट्सएप

7. इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले क्रिकेटर कौन बन गए हैं ?

विराट कोहली

8. हाल ही में किसे IMF के एशिया प्रशांत का निदेशक नियुक्त किया गया है ?

कृष्णा श्रीनिवासन

9. हाल ही में क्विंटीलियन बिजनेस मीडिया ने किसे अपना निदेशक नियुक्त किया ?

संजय पुगालिया

10. हाल ही में किस देश ने चांद का नया भूवैज्ञानिक मानचित्र जियोलॉजिकल मैप जारी किया है ?

चीन

weekly current affairs in hindi यूपीएससी

1- हाल ही में कहाँ पर PM मोदी ने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो -2022 का उद्घाटन किया है ?

नई दिल्ली

2. हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ?

मिताली राज

3. यूरोपीय संसद के सदस्यों ने किस वर्ष तक नई पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु मतदान किया है ?

2035 तक

4. हाल ही में RBI ने किस बैंक के लिए व्यक्तिगत आवास ऋण की सीमा बढ़ा दी है ? सहकारी बैंकों

5. आर्थिक सहयोग और वि marairszo संगठन ( OECD ) ने वित्त वर्ष 2023 में भारत के आर्थिक विकास को घटाकर कितना कर दिया है ?

6.9 %

6. हाल ही में किसे IMF के एशिया – प्रशांत का निदेशक नियुक्त किया गया है ?

कृष्णा श्रीनिवासन

7. शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में भारत के कुल कितने यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है ?

41

किस राज्य सरकार ने आईपीपीबी के साथ डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए समझौता किया है ?

– तमिलनाडु c

किस राज्य सरकार ने कॉलोनियों और सड़कों का नाम बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर रखने का फैसला किया है ?

– दिल्ली

हाल ही में किस स्वतंत्रता सेनानी का 102 वर्ष की आयु में निधन हुआ है ?

-अंजलाई पोन्नुसामी

भारत का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप किस राज्य में कमीशन किया गया है ?

उत्तराखण्ड

मेटा के नए मुख्य परिचालन अधिकारी कौन बने हैं ?

जेवियर ओलिपन

किस राज्य में ई – स्टाम्प सुविधा का शुभारंभ किया गया है ?

-पंजाब

लक्षित क्षेत्रों के हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कौन सी आवासीय शिक्षा योजना लॉन्च की गई है ?

– श्रेष्ठ

किस राज्य सरकार ने छ : ऑनलाइन सेवाएं करने के लिए ‘ फेसलेस आरटीओ ‘ लॉन्च किया है ?

महाराष्ट्र

किस राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य देखभाल अभियान ‘ आंचल ‘ लॉन्च किया है ?

– राजस्थान

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने किस सीट से विधानसभा उपचुनाव जीता है ?

-चंपावत सीट

किस टेलीमेडिसिन सेवा को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ सफलतापूर्वक एकीकृत किया गया है ?

-ई संजीवनी

किसने छह राज्यों के लिए कृषि भूमि मूल्य सूचकांक ( ALPI ) लॉन्च किया है ?

-आईआईएम अहमदाबाद

हाल ही में किस राज्य सरकार ने फिजिकल स्टाम्प पेपर खत्म किये हैं ?

पंजाब

2. हाल ही में किस देश ने भारतीय गेहूं की खेप को खारिज किया हैं ?

. तुर्की ने

3. 12 वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप किसने जीती हैं ?

Ans . उत्तर प्रदेश

4. हाल ही में किसने तुर्की के नाम को तुर्किये में बदलने की मंजूरी दी हैं ?

Ans . संयुक्त राष्ट्र

5. अमित शाह ने कहाँ ओलंपिक स्तर के खेल परिसर की आधारशिला रखी हैं ?

Ans . अहमदाबाद

6. हाल ही में किसने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी 2022 जीता है ?

Ans . हरिणी लोगन

7. SSB का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans . एस एल थाओसेन

8. टाइम्स बिज़नेस अवार्ड 2022 किसे प्रदान किया गया है ?

Ans . रश्मि साहू

9. प्रसिध्द संतूर वादक का हाल ही में निधन हो गया । उनका नाम क्या है ?

Ans . पंडित भजन सोपोरी

10. भारत ने हॉकी एशिया कप में किसे हराकर कांस्य पदक जीता है ?

Ans . जापान

also read this-

Monthly current affairs in hindi

Today current affairs in hindi

Leave a Comment